टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में धूमधाम से मनाया गया 69वां गणतंत्र दिवस |
 |
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में 69वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सी०आई०एस०एफ० के परेड ग्राउंड में अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री एस०आर० मिश्रा द्वारा झंडा रोहण कर सी०आई०एस०एफ० के जवानों एवं स्कूली छात्रों द्वारा दी गयी परेड की सलामी ली और मार्च पास्ट परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात अधिशासी निदेशक (टी०सी०) द्वारा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा प्रेषित गणतंत्र दिवस शुभकामना सन्देश उपस्थित जन समुदाय को पढ़ कर सुनाया। अपने सम्बोधन में अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री एस०आर० मिश्रा द्वारा उपस्थित जन समुदाय, टीएचडीसी आईएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों, स्कूली छात्र-छात्राओं, सी०आई०एस०एफ० के जवानों को 69वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि 448 अनुच्छेदों के समावेशन के साथ हमारा संविधान विश्व के किसी भी अन्य सम्प्रभुत्व देश के संविधान से समृद्ध है। हमारा संविधान भारत को एक सम्प्रभुत्व, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है और प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय, समानता और स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है तथा आपस मे बंधुत्व को प्रोत्साहन देता है। साथ ही कहा कि देश के विकास में हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर अपने कार्यों को पूरा करना है और देश के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभानी है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमें देशभक्ति एवं उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित गीतों एवं नृत्य की प्रस्तुती दी गयी जिसका उपस्थित जन समुदाय द्वारा भरपूर आनंद लिया गया एवं स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की सराहना की गयी। अधिशासी निदेशक (टी०सी०) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी भेंट की एवं अन्य प्रतिभागियों के साथ ही सी०आई०एस०एफ० एवं स्कूली बच्चों द्वारा परेड में बेस्ट कैडेटस एवं बेस्ट कमांडर का स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया। |
|