कोटेश्वर हाईड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, कोटेश्वर में 08 मार्च, 2017 को महिला दिवस |
 |
कोटेश्वर हाईड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, कोटेश्वर में 08 मार्च, 2017 को महिला दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कोटेश्वर परियोजना के महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री पी0के0 अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं हैं। महिलाओं ने अपनी बुद्धि और क्षमता से क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने आप को कमजोर न समझें बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने आप को सशक्त बनाने का प्रयास करते हुए अपने निर्णय स्वयं लें। उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव हो पाएगा जब हम अपनी बेटियों को शिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए अपनी सोच बदलनी होगी तथा सकारात्मक ढंग से कार्य करना होगा। श्रीमती पूनम अग्रवाल टीएचडीसी, कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने परियोजना में कार्यरत समस्त महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए अपने कॅरियर को और भी बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। कई प्रकार के उदाहरणों के माध्यम से महिलाओं को अभिप्रेरित किया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच श्रीमती पूनम अग्रवाल ने स्वयं भी डांस की प्रस्तुति देकर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया। इससे पहले महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री पी0के0 अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में देश का नेतृत्व कर चुकी महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं में कार्य और नेतृत्व की क्षमता पुरूषों से अधिक होती है। जरूरत उन्हें पूरे आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ने की है। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की गतिविधियों को और गति दी जाएगी। महाप्रबन्धक (परियोजना) ने प्रतिभागी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर सत्यम ग्रेस, मंजू कपिल, विनीता बिजल्वाण, निहारिका, उमारानी, रजनी कैत्युरा, राधा नौटियाल, सरिता, माधवी, परणिता पाठक, मीनाक्षी, तनुजा, नमिता शर्मा के अलावा परियोजना के उप महाप्रबन्धक (का0एवंप्रशा0) श्री सीमांत पंत, तकनीकी सचिव, महाप्रबन्धक (परियोजना), श्री धर्म प्रकाश त्यागी, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी, श्री आर0डी0 ममगाईं, वरिष्ठ विधि अधिकारी, श्री गिरीश उनियाल, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, श्री एस0एस0 राणा, श्री पदम चमोली, श्री कुन्दन सिंह महेता, श्री प्रदीप डोभाल व श्री दुर्गा प्रसाद बिजल्वाण आदि अधिकारी भी उपस्थित थे। |
|