केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के सदस्य (हाइड्रो) श्री के०के० आर्य द्वारा टिहरी बांध का निरीक्षण |
 |
दिनांक 19-01-2018 को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के सदस्य (हाइड्रो) श्री के०के० आर्य टिहरी बांध के निरीक्षण हेतु टिहरी पहुंचे। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी के अथितिगृह पहुंचने पर अपर महाप्रबंधक (बांध एवं स्पिलवे) श्री अतुल कपूर, उप महाप्रबंधक (का० एवं प्र०) श्री बी०के० सिन्हा द्वारा गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया। अथितिगृह के सभागार में उप महाप्रबंधक (पी०एस०पी०) श्री अनूपराज गैरोला द्वारा टिहरी बांध परियोजना के पम्प स्टोरेज प्लांट (पी०एस०पी०) के कार्य प्रगति के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। साथ ही सदस्य महोदय द्वारा प्रस्तुतिकरण के दौरान पम्प स्टोरेज प्लांट (पी०एस०पी०) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। तत्पश्चात श्री के०के० आर्य द्वारा टिहरी बांध के एच०पी०पी० एवं पी०एस०पी० के विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण किया गया। पी०एस०पी० के निरीक्षण के दौरान श्री अनूपराज गैरोला उप महाप्रबंधक द्वारा पी०एस०पी० के पॉवर हाउस, साफ्ट, बटर फ्लाई वाल्ब चेंबर आदि विभिन्न कार्यस्थलों के कार्य प्रगति के बारे में सदस्य महोदय को जानकारी प्रदान कराई गयी। साथ ही उनके द्वारा एच०पी०पी० के विभिन्न कार्यस्थलों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप महाप्रबंधक (ओ० एंड एम०) श्री आर०आर० सेमवाल एवं उप महाप्रबंधक श्री ओ०पी० आर्य द्वारा विद्युत उत्पादन एवं संचालन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी सदस्य हाइड्रो को प्रदान की गई। सदस्य हाइड्रो द्वारा टिहरी बांध निर्माण एवं निर्माणाधीन कार्यस्थलों एवं विद्युत उत्पादन संचालन की सराहना की गई। इस अवसर पर संबन्धित कार्यस्थलों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। |
|