श्री अलोक गुप्ता मेम्बर (हाइड्रो) केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण दिनांक 12.05.2012 को टिहरी एवं कोटेश्वर बांध का निरीक्षण करने टिहरी पहुचे। टिहरी बांध के व्यू प्वांइट पहुँचने पर टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री डी0 के0 गोविल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक (पी.एस.पी.) श्री अनिल प्रसाद, अपर महाप्रबन्धक (वित्त एवं लेखा) श्रीमती विद्या राजे शाही, अपर महाप्रबन्धक (नियोजन) श्री एस0 आर0 मिश्रा, अपर महाप्रबन्धक (बांध) श्री यू0 के0 ठाकुर एवं अपर महाप्रबन्धक (पावर हाउस/संचालन एवं अनुरक्षण) श्री मोहर मणि उपस्थित थे।
तत्पश्चात मेम्बर (हाइड्रो) द्वारा टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड की नाव से जलाशय के आस-पास के बांध प्रभावित क्षेत्र भागीरथी एवं भिलंग्ना घाटी का भी निरीक्षण किया गया। मेम्बर(हाइड्रो) द्वारा उसी दिन कोटेश्वर बांध परियोजना के विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण किया गया एवं विद्युत उत्पादन सम्बन्धी जानकारी ली। कोटेश्वर बांध परियोजना के निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक (विद्युत) श्री आर0 एस0 मेहरोत्रा ने परियोजना निर्माण स्थलों एवं विद्युत उत्पादन सम्बन्धी जानकारी मेम्बर (हाइड्रो) महोदय को उपलब्ध कराई। तत्पश्चात मेम्बर (हाइड्रो) द्वारा टिहरी बांध के प्रथम चरण के पावर हाउस तथा द्वितीय चरण के तहत पीएसपी का भी निरीक्षण किया गया। हाइड्रो पावर प्लाँन्ट के निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक (विद्युत/संचालन एवं अनुरक्षण) श्री मोहर मणि द्वारा विस्तृत रूप से विद्युत उत्पादन एवं अन्य जानकारी से मेम्बर (हाइड्रो) महोदय को अवगत कराया गया। पी.एस.पी. निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक (पी.एस.पी) श्री अनिल प्रसाद द्वारा कार्यो की निर्माण सम्बन्धी प्रगति एवं भविष्य में होने वाले कार्यो के बारें में सम्पर्ण जानकारी से मेम्बर (हाइड्रो) को अवगत कराया गया। मेम्बर (हाइड्रो) ने टिहरी एवं कोटेश्वर बांध के निर्मार्ण कार्यो एवं विद्युत संचालन एवं अनुरक्षण सम्बन्धी कार्यो की सराहना की ।