सेवा-टीएचडीसी, द्वारा रिम एरिया के विद्यालयों में (दिनांक 30.10.17 से 04.11.17 तक) सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
कार्यक्रम में रिम एरिया के 07 कालेजों के 650 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें तीन वर्ग बना कर कला के माध्यम से सतर्कता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, भ्रश्टाचार उन्मूलन विशय पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं भासण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभाग करने विद्यालय निम्न्वत है-
1. हाईड्रो इंजिनियरिंग कालेज डिबनू भागीरथीपुरम्।
2. हंसा धनाई राजकीय महा विद्यालय अगरोड़ा।
3. रा.इ. कालेज गरूड़ीधार।
4. रा.इ. कालेज मदन नेगी।
5. रा.बालिक इ. कालेज चम्बा।
6. रा.इ. कालेज पाली वेरगणी।
7. विद्यामन्दिर हाईस्कूल बागी।
कार्यक्रम में स्थान पाने वाले वाले सभी छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। सभी विद्यालयों ने कार्यक्रम को सफल भरपूर सहयोग दिया, टीएचडीसी के इस तरह के आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ भ्रश्टचार के विरूद्व जागरूक करने के लक्ष्य को विद्यालयों के प्रभारियों,गुरुजनों और छात्र-छात्राओं ने सराहना की।